Stuti ho yeshu teri halleluyah stuti
Song: Stuti ho yeshu teri halleluyah stuti
Verse 1स्तुति हो यीशु तेरी
हालेलूयाह स्तुति हो योशु तेरी (2)
स्तुति हो तेरी की तूने बचाया
और किया है हमको बरी (2)
Verse 2जमा हुए है हम सब
हालेलूयाह गाते है मिलकर हब सब (2)
तू ही हमारा है त्राता और दाता
और तू ही हमारा है सब (2)
Verse 3सारे फरिश्ते एक साथ
हालेलूयाह गाते है मिलकर हरदम (2)
स्तुति वे करते हे तेरी हमेशा
और करते नहीं है विश्राम (2)
Verse 4जायेंगे जब हम आसमान
हालेलूयाह गायेंगे मिलकर हर दम (2)
बरबत बजाके आवाजे मिलाके
हम गायेंगे सुबह और शाम (2)