Verse 1स्तुति के योग्य है यीशु का नाम,
प्रार्थना के योग्य है प्रभु यीशु नाम,
आदर के योग्य है यीशु का नाम
Verse 2इस लोक में और परलोक में भी,
आसमानों में और भूमि पर भी,
हर एक घुटना आदर से टिकेगा,
स्तुति के योग्य है यीशु का नाम
Verse 3कोई भी दिन और कोर्इ भी रात में,
किसी पहर और किसी भी पल में,
प्रार्थना करोगे तो यीशु उद्धार देगा,
प्रार्थना के योग्य है यीशु का नाम
Verse 4जो कोर्इ मांगेगा उसको मिलेगा,
जो कोर्इ ढूंढेगा वह जरूर पाएगा,
जो भी खट खटाएगा यीशु द्वार खोलेगा,
आदर के योग्य है यीशु का नाम,