Stuti Prashansa Sada Ho teri
Song: Stuti Prashansa Sada Ho teri
Verse 1स्तुति प्रशंसा सदा हो तेरी
और जय जयकार तेरी
धन्यवाद यीशु तेरा
धन्यवाद प्रभु जी तेरा
Verse 2मार्ग सत्य और जीवन
प्रभु यीशु तू है
अल्फा ओमेगा आदि
और अंत तू है
महिमा से स्तुति से तू जो है भरा
Verse 3तू है जीवन का जल
और जीवन की रोटी
तू चरवाहा है हमारा
और जगत की ज्योति
जग के हर कोने में गूंजे एक ही नारा