सुनो सुनो यीशु आयेगा
अपने संग वो ले जायेगा ... (2)
यीशु को हम सब देखेंगे
उसकी महिमा करेंगे ... (2)
स्वर्ग राज्य में हम सब रहेंगे
और अनंत जीवन पायेंगे ... (2)
Verse 2
यीशु अपने हाथों से जिस्म छुआ
दुखियों के दुख सब दूर हुआ
उसकी नज़र में है सबके लिये प्यार
पापियों को पाप से देता उद्धार
सबके दिलों को जानता है वो
हाथ पसारे बुलाता है वो ... (2)
सुनो सुनो यीशु...
Verse 3
जब तक यीशु दुनिया में घूमता रहा
किसी ने न जाना उसके दिल की पुकार
सिर पर पहनाया काँटों का हार
दुनिया में ऐसी मिसाल नहीं है
यीशु से बढ़कर कोई नहीं है ... (2)
सुनो सुनो यीशु...