Verse 1ताली बजाके गाके,
स्तुति प्रशंसा करें
सुर में सुर मिलके,
यीशु की महिमा करें
हालेलुया, हालेलुया,
हालेलुया, हालेलुया... (2)
Verse 2यीशु हमें जीवन में तू
अब तो दे दे किनारा तेरा
ज़िन्दगी है लंम्बा सफर
यीशु तू है सहारा मेरा
हालेलुया, हालेलुया...
Verse 3दुनिया की ये रंगीलीयां
रहेगी नहीं सदा के लियें
यीशु आएगा बादलों में
संतो को ले जाने के लियें
हालेलुया, हालेलुया...