Tan man aur dhan usey do apne yeshu
Song: Tan man aur dhan usey do apne yeshu
Verse 1तन मन और धन उसे दो
अपने यीशु को सब कुछ दो
क्योंकि उसी के द्वारा उद्धार पाना है
जीती आत्मा का दान उसे दो।
Verse 2गर यीशु के बनना चाहो,
कुछ करके दिखाना होगा
खुद बचना काफी नहीं है
औरों को बचाना होगा
दिल में पहली जगह उसे दो
Verse 3गर यीशु की सेवा करोगे,
अपनी आशीष वह तुमको देगा,
और पाप की सेवा करोगे,
हार्गिज नहीं माफ करेगा,
उसके लहू से दिल धो लो
Verse 4यीशु नाम को अपना कहना,
जैसे कांटो की राहों पर चलना,
और सच्चे मसीही बनना,
संग क्रूस पर उसके चलना ,
जिन्दा रहने की शक्ति ले लो