Tarif Karne Se mahima karne mem
Song: Tarif Karne Se mahima karne mem
Verse 1तारीफ करने से महिमा करने में
आनंद मिलता है आनंद मिलता है
Verse 2सच्चे दिल से हम सब महिमा करते हैं
सच है मसीह यीशु से हम बातें
करते हैं रूह में भरने से खुदा से बातें करने में
आनंद मिलता है आनंद मिलता है
Verse 3खुशबू तो येशु है मेरे जरूबरू
पर नजर नहीं आता है कैसा गुप्त तू
उसे दिल में बसाने से उसके घर जाने में
आनंद मिलता है आनंद मिलता है
Verse 4ताली मिलके बजाओ आज
महिमा उसकी गाओ आज
जो जानते नहीं उसको
उनको ये बतलाओ आज
सांझ बजाने से और मिलकर गाने में
आनंद मिलता है आनंद मिलता है