Verse 1तेरा हे अभिषेक अमन को राजकुमार
आज हमारे दिल में जन्म ले
हो प्रमु यीशु महान (2)
Verse 2घोर अन्धेरा था, राहें उलझी थीं
आसमाँ कुछ था, ये ज़मी कुछ थी
तुने आकर फिर संभाला;
तेरा प्रेम अपार(2);- तेरा हो…
Verse 3क्या चढ़ाएं हम, भेंट में तुझको
सोना मूर्र लोबान, पास ना देने को
वर दे ऐसा, तुझ पे कर दे;
जीवन अपना निसार(2);- तेरा हो…
Verse 4लहर बड़े दिन की सदा जहां में रहे
दुआ करें मिलकर, अमन जहां में रहे
हम जहाँ जिस हाल में हों;
करेंगे तेरा प्रचार(2);- तेरा हो…