Tera hum ei rabb sunta teri bat
Song: Tera hum ei rabb sunta teri bat
Verse 1तेरा हूँ ऐ रब्ब, सुनता तेरी बात
जो बताती तेरा प्यार
मैं इमान के साथ आता तेरे पास
तेरा ही हूँ तलबगार (२)
Verse 2रख तू मुझको , मुझको , मुझको ऐ मसीह
जहाँ चश्मा क्रूस से हैं ख़ास
रख तू मुझको , मुझको , मुझको ऐ मसीह
अपने ज़ख्मी पहलू पास (२)
Verse 3मुझको पाक कर अब कि मैं तेरा काम
करूँ दिल से ठीक और खूब
तेरी मर्ज़ी पाक मुझसे पूरी हो
मेरी मर्ज़ी हो मग्लूब;-
Verse 4कैसी राहत ख़ास दिल को मिलती है
जब मैं जाता पाक हुज़ूर
जब मैं दुआ में आता तेरे पास
तब तू करता है मासरूर;-
Verse 5तेरा मीठा प्यार और भि जानूंगा
जब मैं जाऊँगा आसमान
जब मैं देखूँगा तेरे चेहरे को
तब खुश होगी मेरी जान;-