Tere Gham Sab Khushi Mein Badlega
Song: Tere Gham Sab Khushi Mein Badlega
Verse 1तेरे गम सब खुशी में बदलेगा
ये फिकरे आंसू दुःख सब हरलेगा
रोना ना बेटे रोना ना बेटी
Verse 2बीती बातों को बिसरादे उन पर क्या रोना
प्रभु करेगा काम नया अब तू देखेगा व्याकुल ना होना व्याकुल ना होना मेरा येशु थाम लेगा
Verse 3सहने के बाहर कष्टों में कभी ना छोड़ेगा सहने की शक्ति देगा वचन की राह देगा राह निकालेगा
Verse 4अच्छी दौड़ हम दौड़ेंगे विश्वास को थामेंगे
धर्म मुक्त हम पाएंगे मेरा प्रिय प्रभु आकर देखा
Verse 5गम हमारा खुशी में बदलेगा
ये फिकरे आंसू दुख सब हरलेगा
व्याकुल ना होंगे ऐसे व्याकुल ना होंगे
मेरा येशु थाम लेगा