Tere jaisa koyi nahi koyi nahi
Song: Tere jaisa koyi nahi koyi nahi
Verse 1तेरे जैसा कोई नहीं
कोई नहीं
Verse 2तेरी महिमा गाते है तुझे ऊंचा उठाते हैं तेरे आगे झुकते हैं सजदा हम करते हैं
तेरे जैसा कोई नहीं(3)
Verse 3तेरे नाम से येशु आंधी थम जाती है
मौत भी आए तो पीछे हट जाती है
तेरे नाम से येशु मसीह(3)
येशु मसीह(4)
Verse 4अंधे देखते हैं लंगड़े चलते हैं
बहरे सुनते हैं गूंगे बोलते हैं
तेरे नाम से येशु मसीह(3)
येशु मसीह(4)
Verse 5मुक्ति मिलती है शांति मिलती है
शैतान के बंधन से आजादी मिलती है
अनंत जीवन तू देता है(3)
यीशु मसीह(4)