Tere Paas Hum aate hai sada
Song: Tere Paas Hum aate hai sada
Verse 1तेरे पास हम आते है सदा
तूही एक बस है खुदा
सारी महिमा और उपासना
तुझको ही मिले सर्वदा ... (2)
Verse 2मेरे खुदा, मेरे खुदा, मेरे खुदा
यीशुआ आ आआआ ... (3)
यीशुआ आ आ ... (2)
Verse 3तेरे प्यार का हो गया असर
चल रहा हूँ में तेरी राहों पर
तेरे प्यार पे हो गया फिदा
दुनिया से तो में हो गया जुदा ... (2)
मेरे खुदा...
Verse 4सोचता मैं था जाऊं में कहाँ
आ मेरे पास आ तूने ये कहा ... (2)
मुझसे तूने ये वादा है किया
चाहें कुछ भी हों तू साथ है सदा
मेरे खुदा...
Verse 5हालेलूया, हालेलूया, हालेलूया, आमेन