Tere rooh ka masa chahiye
Song: Tere rooh ka masa chahiye
Verse 1तेरे रुह का मसा चाहिए
आज तेरी शिफा चाहिए (२)
तेरे रुह का मसा चाहिए (२)
Verse 2हमे तेरी हजूरी मिले
तेरे रुह की बरपूरी मिले
और दुनिया में क्या चाहिए
Verse 3दिल के दाग बी धूल जाएंगे
आज बन्धन बी खूल जाएंगे
वो लहू जो बहा चाहिए
Verse 4आज लन्गडे चलेंगे येशु
आज अन्धे बी देखें येशु
तेरा तख्त यहां चाहिए
Verse 5बादशाहो का तू बादशा
कोई तुझ सा नही है खुदा
आज तेरी दया चाहिए