Verse 1तेरे उपयोगी पात्र बना
दिल की मेरी ये प्रार्थना … (2)
तेरे संग मैं हरदम रहूँ
बस अब मैंने यही ठाना
Verse 2पवित्र आत्मा छूँ कर पवित्र कर
ताकि बनू मैं तेरे समान
जैसी तेरी मर्ज़ी हैं मुझपर
मुझे उठा और फिर से बना ... (2)
तेरे उपयोगी...
Verse 3यीशु मेरे स्वामी तेरे उपयोगी पात्र बना
मेरे खुदा मैं हूँ यहाँ तेरे जैसा मुझको बना
Verse 4जैसे मिटटी कुम्हार के हाथो में
वैसे मैं तेरे हाथो में
मुझे सॉफ कर योग्य बना
व्यर्थ ये जीवन तेरे बिना ... (2)
पवित्र आत्मा...
यीशु मेरे स्वामी...
Verse 5बनू मैं तेरे समान,
देखु मैं तेरे समान
सोचु मैं तेरे समान,
चलूँ मैं तेरे समान