Teri Jay Ho Jay Ho Prabhu
Song: Teri Jay Ho Jay Ho Prabhu
Verse 1तेरी जय हो जय हो प्रभु
हरदिन सुबह और शाम
तेरी जय हो जय हो प्रभु
आज कल और हरदम
Verse 2तू प्रभु कृपालु है
तू बड़ा दयालु है
विलंभ से क्रोद्ध करता है
तू करुणानिधान है
तेरी जय हो जय हो प्रभु...
Verse 3तू हमारे साथ है
तू बड़ा सामर्थी है
उद्धार करने में पराक्रमी है
प्रेम का तू सागर है
तेरी जय हो जय हो प्रभु...
Verse 4तू प्रभु विश्वासु है
तू अधर्म को धोता है
क्षमा गुनाहों को करता है
तू प्रभु महान है
तेरी जय हो जय हो प्रभु...