Verse 1गिरता आया हूँ, पर तूने है संभाला
सुनी राहों पर, मैने तुझें है पाया
हारा आया हूँ, पर जितना सिखाया
अंधेरों में भी तेरा, मैने साथ पाया
तू है महान, सर्वशक्तिमान
मेरे जीवन बस तेरा ही है प्यार
तू है महान, सर्वशक्तिमान
कुछ ना चाहूँ मैं, बस चाहूँ तेरा ही साथ
Verse 2अंधेरों में चला तूने रोशनी दिखाया
प्रभु तूने जीने का एक राह है बताया
मर तो जाता था पर तूने है बचाया
तू मेरे साथ था पर मैने ये ना जाना
तू है महान, सर्वशक्तिमान
मेरे जीवन बस तेरा ही है प्यार
तू है महान, सर्वशक्तिमान
कुछ ना चाहूँ में, बस चाहूँ तेरा ही साथ
तू मेरे साथ है … (8)