Tu hai mera prameswar pitha
Song: Tu hai mera prameswar pitha
Verse 1तू है मेरा परमेश्वर पिता
मैं हूँ तेरी संतान
तेरा प्यार मेरे लिये
है बड़ा महान
Verse 2तेरा प्यार मैं चाहूँ
हर खुशी से बढ़कर
तेरे घर में मैं रहूँ
सदा सर्वदा..आ…
Verse 3मेरे लिये तेरी बाँहें खुली
दिल प्यार से भरा
गले से मुझको लगा
सदा सर्वदा..आ…