तू ही शांति का राजा है
यीशु मुक्ति का दाता है ... (2)
तेरी महिमा हम गायें सदा
हालेलुया हालेलुया ... (2)
Verse 2
तेरे ही वचनो से हमको है जीना
तेरे ही कदमों पे हमको है चलना ... (2)
तू ही राह दिखता है
तू ही हमको चलाता है
तेरी महिमा हम गायें सदा
हालेलुया हालेलुया ... (2)
Verse 3
कितनी महान है यीशु तेरी करुणा
तेरे ही बाँहों में हम पाते है पनाह ... (2)
तू ही जीवन देता है
तू ही साथ निभाता है
तेरी महिमा हम गायें सदा
हालेलुया हालेलुया ... (2)