Verse 1तू ही तू, तू ही तू, यीशु तू ही तू … (2)
सारे नामों से उँचा है तू, यीशु, यीशु … (2)
तू ही तू, तू ही तू, यीशु तू ही तू … (2)
Verse 2यहोवा जायरा तू है
तू ही सबकुछ जुटाता है
यहोवा शालोम तू है
हमे तू शांति देता है
यहोवा रॉफे हाँ तू है
हमे चंगाई देता है
एलोहिम तू है
तूने दुनिया बनाई है
बनकर इम्मानुएल सदा सा
साथ रहता है तू … (2)
Verse 3यहोवा आदोनाई तू है
राजाओ को राजा है
एल-सद्दायी तू है
हमे भरपूर करता है
यहोवा निस्सी तू है
मेरा विजय पताका है
यहोवा एलोही तू
प्रभु तू ही हमारा है
मकदेश बनकर हमे
पवित्र करता है तू ... (2)
तू ही तू, तू ही तू, यीशु तू ही तू … (2)