Verse 1तू खुश होता है मुझे आशीष देकर
नम्रता से भरता हूँ अनुग्रह को देख कर ... (2)
क्या हूँ मैं जो ऐसा प्रेम करता है
अनुग्रह का झरना बहता रहता है ... (2)
अनुग्रह का झरना बहता रहता है
तू खुश होता है...
Verse 2जो तुझमें मगन रहते है
उनके मनोरथों को तू पूरा करता है ... (2)
जिनसे तू प्रेम करता है ... (2)
उनका पीढ़ी से पीढ़ी भला होता है, भला होता है
अनुग्रह का झरना बहता रहता है
तू खुश होता है...
Verse 3तेरी योजना मेरे खातिर
बड़ी मनभावनी और खूबसूरत है ...(2)
उज्वल भविष्य की आशा ... (2)
जीवन के अंत तक मेरा कुशल होता रहे, कुशल होता रहे
अनुग्रह का झरना बहता रहता है
तू खुश होता है...
आनेवाला (Anewala)
Verse 4एक दिन ये आँखें देखेगी तेरी महिमा
जग सारा रोशन होगा
तेरी इबादत करने जी उठेंगे हम
तू है सुरूर खुदा
वक़्त ठहरेगा भीड़ एक क्षण में तू दिखेगा
तू है आशीष उन सब का
जब ये आँखें देखेगी तुमको वो जानेगी
आ रहा है दिन फिर यीशु का
Verse 5की यीशु मसीह आनेवाला है
तुझे ले जाने आनेवाला है … (2)
एक दिन ये आँखें…
Verse 6ओ ओ ओ ओ
वो आएं है लहूँ बहाने
ओ ओ ओ ओ
वे आएंगे तुम्हे ले जाने … (3)
यीशु मसीह आनेवाला है
तुझे ले जाने आनेवाला है