Tu mera bal jab mein kamzor
Song: Tu mera bal jab mein kamzor
Verse 1तू मेरा बल जब मैं कमज़ोर
तू मेरा धन मुझे जिसकी खोज
तू ही सर्वस्व मेरा
ढूँढू तुझे जैसे मोती अनमोल
छोड़ू प्रभु तो होगी भूल
तू ही सर्वस्व मेरा
Verse 2येशु खुदा का मेम्ना है तू
धन्य है तेरा नाम
Verse 3लेकर मेरे पाप क्रूस और श्राप
जय दी मुझे धन्य तेरा नाम
तू ही सर्वस्व मेरा
गिरता जब मैं तू उठाता मुझे
होता जब खाली तब भरता मुझे
तू ही सर्वस्व मेरा
Verse 4येशु खुदा का मेम्ना है तू
धन्य है तेरा नाम
योग्य है तेरा नाम
पावन है तेरा नाम