Tu mera khuda tu mera masih
Song: Tu mera khuda tu mera masih
Verse 1तू मेरा खुदा तू मेरा मसीह
तू मेरा येशु तू मेरा सब कुछ
Verse 2तेरी महिमा अपरंपार है
तेरा वचन मेरा आधार है
तेरी वाणी से पृथ्वी हिले
तेरी मर्ज़ी से सूरज डले
Verse 3तेरे ही नाम में हर सर झुके
तेरे सम्मान में सजदा करे
तेरे ही प्यार से धरती खिले
तेरी दया से अब हम जिए