Verse 1तू मेरा प्यारा मसीहा
ओ प्यारे येशु मसीहा
जग से हैं न्यारा मसीहा
ओ प्यारे येशु मसीहा
Verse 2अब जाना हूँ
तुझको पहचाना हूँ
तेरी वो कुर्बानियाँ
माफ़ करो लहू से साफ़ करो
मेरी वो नादानियाँ
तेरे लिए ही जीऊंगा
तेरी ही राह पे चलूँगा
मरना पड़े गर भी तू
मुड़कर ना मैं देखूंगा
Verse 3पापी था मैं तुझसे भटक गया था
अपमान किया है तेरा
पापों की दलदल से
घर वापस आया
बिछडा बेटा मैं तेरा
अब ना होंगे हम जुड़ा
साथ रहेंगे सदा
तुझमें है जीवन मेरा
मेरा सब कुछ है तेर
Verse 4बरसो बरस अपने बह्हों को फैलाये तेरा किया इंतज़ार
तेरे लिए हैं तोह खाए हैं मैंने बालो और चाबुक की मार
तू मेरा बाहों में आजा पवित्र जीवान बिता
तू मेरे आखों का तारा , में तेरा येशु मसीहा