Verse 1तू मेरे दिल का है अज़ीज़
या मसीह, या मसीह, या मसीह
तुझ बिन नहीं है कोई चीज़
या मसीह, या मसीह, या मसीह
Verse 2तू मेरा राजा है यीशु,
बचाने वाला सतगुरु
तन-मन और धन का मालिक तू
या मसीह, या मसीह, या मसीह
Verse 3हो दौलत दूसरे लोगों की
या मसीह या मसीह, या मसीह
तू सच्ची दौलत है मेरी
या मसीह, या मसीह या मसीह
Verse 4क्या फ़ायदा होगा सोने से
जो मौत आए मेरे लिए ?
पुकारूंगा तब मैं तुझे,
या मसीह, या मसीह, या मसीह
Verse 5रात-दिन तुझी से है बातचीत
या मसीह, या मसीह, या मसीह
या दुआ हो, या गाऊँ गीत
या मसीह, या मसीह, या मसीह
Verse 6तू सबसे पहले और पीछे
तसल्ली देता है मुझे
तू प्यारा है सब लोगों से
या मसीह, या मसीह, या मसीह