Tu tyaga gaya - Mere gunaho ki saza
Song: Tu tyaga gaya - Mere gunaho ki saza
Verse 1तू त्यागा गया मैं अपनाया गया
तू पकड़ा गया मैं आजाद हुआ
तू श्रापित हुआ मुझे आशीष मिली
तू कंगाल हुआ मैं धनी बना
मेरे गुनाहों की सजा येशु तुझे मिली
Verse 2तू रोता रहा मैं हंसता रहा
तू दोषी बना मेरा दोष मिटा
तेरा अपमान हुआ मुझे सम्मान मिला
तुझे नफरत मिली मुझे प्यार मिला
मेरे गुनाहों की सजा येशु तुझे मिली
Verse 3तुझे सजा मिली मुझे माफी मिली
तूने कोड़े खाए मैं चंगा हुआ
तेरा लहू बहा मुझे छुटकारा मिला
तुझे मौत मिली मुझे जीवन मिला
मेरे गुनाहों की सजा येशु तुझे मिली
Verse 4तू बदसूरत बना मैं सुंदर बना
तू सताया गया मुझे शांति मिली
तू कुचला गया मैं उठाया गया
तूने दुख सहा मुझे खुशियां मिली
मेरे गुनाहों की सजा येशु तुझे मिली