Verse 1तेरे छूने से येशु मुर्दे जी उठे
तेरे छूने से येशु लंगड़े भी चले
तू कहदे बस येशु
तेरे बंधन टूट जायेंगे
तू कहदे बस येशु
टूटे रिश्ते बन जाएंगे
Verse 2तू ज़िंदा है ज़िंदा
जिन्दा है येशु
Verse 3ऊँचा गढ़ है तू मेरा
तू मेरी है ढाल
शांति पाए ह्रदय में
तुझसे हर इंसान
दुखों और तकलीफों में
तेरा वचन है राह
Verse 4तेरे छूने से येशु गूंगे बोल उठे
तेरे छूने से येशु अंधे देख उठे
तू कहदे बस येशु तेरे बंधन टूट जाएँगे
तू कहदे बस येशु टूटे रिश्ते जुड़ जाएँग
तू ज़िंदा है ज़िंदा
ज़िंदा है येशु
Verse 5तेरे छूने से येशु बंधन टूट गए
तेरे छूने से येशु पाप क्षमा हुए
तेरे छूने से येशु हम चंगे हुए
तेरे छूने से येशु हम आज़ाद हुए
तू ज़िंदा है ज़िंदा
ज़िंदा है येशु