Verse 1उस क्रूस की कया बात है
जिसनें है हमको बचाया;
येशू मसीह ने तेरे लिए
मेरे लिए लहु बहाया
Verse 2जब मै गुनाहों मे डुबा हुआ था
उस कु्रस पर मेरा नाम लिखा था (2)
उस कु्रस पर मेरा नाम लिखा था...
यीशू ने अपना खुन बहाकर
उस नाम को है मिटाया
येशू मसीह ने तेरे लिए....
Verse 3जब वो चढाया था उस क्रूस पर
मसीह ने कहा ए पिता मॉफ कर (2)
मसीह ने कहा ए पिता मॉफ कर...
मॉफ कर दे, उन लोगो को
जिसने मुझे है ठुकराया
येशू मसीह ने तेरे लिए
Verse 4अब है गुनाओ से क्या वास्ता
मसीह संग रहू मैं रहू मैं सदा (2)
मसीह संग रहू मैं रहू मैं सदा..
पिता के ही चरनो मे गाता रहू मैं
अब ये गीत दोबारा
येशू मसीह तेरे लिए...