Verse 1उसका एक वादा हैं, और वो निभाएगा
मुझको साथ ले जाने, मेरा यीशु आएगा … (2)
मुझको साथ ले जाने यीशु आएगा
मसीहा आएगा… (5)
उसका एक वादा हैं…
Verse 2वक्त वो अजब होगा, कौन जाने कब होगा … (2)
प्यार का मसीहा वो, वो तो आएगा
मसीहा आएगा…
Verse 3जागते ही रहना तुम, तुम कहीं ना सो जाना … (2)
दिल तो ले चुका हैं वो, रूह ले जाएगा ... (2)
मसीहा आएगा…
Verse 4उसका इंतेज़ार हैं, मुझको उससे प्यार हैं … (2)
यीशु राजा आएगा … (2)
यीशु राजा आएगा, यीशु आएगा
मसीहा आएगा…
उसका एक वादा हैं…