Uthate hai Tera Naam Teri Stuti
Song: Uthate hai Tera Naam Teri Stuti
Verse 1उठाते हैं तेरा नाम
तेरी स्तुति करते हुए
घुटनों पर हम आकर
करते हैं तुझ से प्रार्थना
Verse 2मिलकर हम गायें, प्रभु की स्तुति हो
मिलकर हम गायें हल्लिलुयाह
Verse 3आयेगा मेरा यीशु हमें लेने एक दिन
जायेंगे हम उसके संग जहां पर होगा
अनन्त जीवन;- मिलकर हम...
Verse 4हो लेंगे यीशु के संग
जिसने दिया है पापों से मुक्ति
धन्य हो उसका नाम;- मिलकर...
Verse 5मार्ग सत्य जीवन यीशु ही है
जो उस पर विश्वास रखे
अनन्त जीवन वो पाये हो लेंगे...
Verse 6जीवन की रोटी यीशु ही है
जो उसे खायेगा
वो कभी न मरेगा हो लेंगे...