Verse 1वह दिन नजदीक है जब यीशु आयेगा
दुनिया के तकलीफ जब दूर होगी
जाग उठेंगे हम सब काम पर होंगे
जब परमेश्वर की तुरही फूँकी जायेंगी
Verse 2आता है यीशु आता है वह बादलों पर आता है (२)
आगमन उसकी बहुत करीब है प्रिय जनों
हम सब तैयार रहें (२)
Verse 3चिन्ह उसके आगमन के प्रकट हो रहे
प्रभु कहता हमसे की सतर्क रहें (२)
जागते रहें तैयार रहें उससे मिलने
और ऊपर उठाए जाने को (२)
Verse 4तेरी आशीष याद करके रोज गाऊंगा
तेरा तेजस्वी मुख को देख में दौडूँगा (२)
माँ अपने बेटे को भूल जाये तो भी
न भूलने वाला मेरा प्रभु जीवित है (२)
Verse 5अंजीर के पेड़ से सीखो यह दृष्टान्त
डाली कोमल हो जब तक नहीं फलती (२)
तब तुम जानते हो यीशु डाली है
वैसे यीशु मसीह भी द्वार पर ही है (२)