वहाँ हाल्लेलूयाह आनन्द होवेगा
वहाँ हाल्लेलूयाह जमघट होवेगा(2)
हाल्लेलूयाह चिल्लाऊँगा
जब देखेंगा यीशु को
वहाँ हाल्लेलूयाह आनन्द होवेगा
Verse 2
हाँ कहूँगा मैं, हाल्लेलूयाह कहूँगा मैं
वहाँ हाल्लेलूयाह आनन्द होवेगा
हाल्लेलूयाह चिल्लाऊँगा
जब देखेंगा यीशु को
वहाँ हाल्लेलूयाह आनन्द होवेगा
Verse 3
वहाँ खुशी की जगह होवेगी
वहाँ आनन्द ही आनन्द होवेगा (2)
पौलूस हावेगा, पत्रॉस होवेगा,
मूसा होवेगा, मत्ति होवेगा
अब्राहम भी वहाँ होवेगा
और हूँगा हम;- हाँ कहूँगा मैं…
Verse 4
वहाँ पर मैं यीशु से मिलूगा
पतरस पानी पर फिर न चलेगा (2)
दाऊद होवेगा योना होवेगा
मरकुस होवेगा लुका होवेगा
अब्राहम भी वहाँ होवेगा
और हूँगा हम;- हाँ कहूँगा मैं…