Vinthi meri Tujhse hain Prabhuji
Song: Vinthi meri Tujhse hain Prabhuji
Verse 1विनती मेरी तुझसे है प्रभु जी
कि रहू मैं तेरे घर सदा
देखूंगा सुंदरता तेरी हरदम
और ना होंगा अब तुझसे जुदा
Verse 2आनंद ऐसा और कहां है
यीशु तू ही जीवन की हर खुशी
प्यासा हूं मैं तेरे लिए
कब मिलूं मैं तुझसे मसीह
Verse 3आशीषों का तू है श्रोता
मेरे स्वामी मेरे त्राता
महिमा का तू है राजा
करता तेरी आराधना