नहीं दूसरा कोई नाम बक्शा गया है हमें
कि मिल जाए जिस नाम से नज़ात
यहोशुआ यहोशुआ
यही नाम है मसीह का यहोशुआ
प्यारा नाम है मसीह का यहोशुआ
सच्चा नाम है मसीह का यहोशुआ
पैगाम है मसीह का यहोशुआ
Verse 2
खुदा नज़ात है खुदा नज़ात है
नामे यहोशुआ कहता ये बात है
Verse 3
वो बाजू है सच्चे रब का,
लेने आया दुख हम सबका (२)
सच्चे खुदा को ज़ाहिर करके
मुक्ति का रास्ता दिखा गया
वो बाजू है सच्चे रब का
हा वो कुचला गया था यहोशुआ
सूली पे चढ़ा था यहोशुआ
वो मारा गया था यहोशुआ
फिर जिंदा हुआ था यहोशुआ
Verse 4
खुद को उसने कुछ ना समझा,
खाली होकर सूली पे चढ़ा(२)
रब ने भी उसको नाम दिया
जो हर एक नाम से ऊँचा है
खुद को उस में कुछ ना समझा
जो रब में है वो है यहोशुआ
रब जिसमें है वह है यहोशुआ
हर घुटना टिकेगा हर जुबान कहेगी