Yahova ke Pavitra Logo uski
Song: Yahova ke Pavitra Logo uski
Verse 1यहोवा के पवित्र लोगो उसकी स्तुति करो
उसके भवन में गीत नया
गाकर स्तुति करो
Verse 2दफ और वीणा बजाते हुए
उसका भजन गाए
आओ भक्तो मिलकर
उसे स्तुति की भेंट चढ़ाए
Verse 3यहोवा अपने लोगों से प्रसन्न रहता है
उसकी महिमा पृथ्वी
और आकाश के ऊपर है
Verse 4उसकी स्तुति में सारे
बंधन खुल जाते हैं
उसके पवित्र स्थान में
हम आशीष पाते हैं