यहोवा यीरे, मेरा तू दाता, तू मुझको काफी है
यहोवा राफ़ा, चंगा करनेवाला
तेरे मार खाने से मैं स्वतंत्र हूँ
यहोवा शामा, तू मेरे साथ है
मेरी घाटी पूरी करेगा
Verse 2
तू भर काफी है
तू भर काफी है
तू भर काफी है मुझको... (2)
Verse 3
यहोवा एलोहीम, सृष्टि करनेवाला
अपने ही वचनो से सबकुछ बनाया
यहोवा इलोम, परमप्रधान तू
तेरे समान और कोई नहीं
यहोवा शालोम, तू मेरी शांति
देगा वह शांति मुझे
तू भर काफी है...