Ye din prabhu ka hai - Udharak ho sanarth ho
Song: Ye din prabhu ka hai - Udharak ho sanarth ho
Verse 1उद्धारक हो, सामर्थ हो
येशु प्रभु युगानुयूग रहे
हा..हा..हाल्लेलूयाह
हो..हो..होसाना
हाल्लेलूयाह… हाल्लेलूयाह…
Verse 2ये दिन प्रभु का है
इसमें हम आनंद करे
कितना महान है वो
सब कुछ हमको दिये
Verse 3चलो अब उसके पास
महिमा स्तुति करें
स्वर्ग के परमेश्वर को
स्तुति के गीत गायें
Verse 4उसका अनुभव लो
कितना भला है वो
शैतान के बन्धनों से
हमको छुराता है