Ye hai mera pyaara masiha
Song: Ye hai mera pyaara masiha
Verse 1ये है मेरा प्यारा मसीहा
ये है मेरा येशु
Verse 2क्रूस उठाकर चला तू येशु
जग को तू बचाने
कांटों का ताज तूने सर पर पहना
मेरे मन को बदलने
Verse 3सारा जग तुझको जाने यीशु
फिर भी ना माने
हाथ फैलाकर खड़ा है येशु
सब को प्यार से बुलाने
Verse 4इक दिन दुनिया मिट जाएगी
जब तू वापस आएगा
हर घटना टिक जाएगा येशु
हर जुबान ये गाएगी
Verse 5तुझ पर भरोसा है मेरा मेरा
तू ही है मेरी आशा आशा
दिल से मैंने तुझको पुकारा
येशुआ येशुआ
Verse 6तेरे वचन में है ज्योति ज्योति
है ये अनोखा मोती मोती
दिल में मैंने उसको छुपाया
येशुआ येशुआ
Verse 7तेरे लहू में है शक्ति शक्ति
है ये मेरी मुक्ति मुक्ति
दिल से है मैंने उसको है चाहा
येशुआ येशुआ