Ye Jeevan Hain Iss Jeevan Mein
Song: Ye Jeevan Hain Iss Jeevan Mein
Verse 1ये जीवन है इस जीवन में
प्यार हैं आनंद भी है
शांति है बलिदान भी है
त्याग है दुख है पर अंत में
जीवन का मुकुट भी तो है
Verse 2जीवन के इस दौड़ में
सब दौड़ते है
तुम इस तरह से दौड़ो
पुरस्कार को पाओ
लक्ष्यहीन सा नहीं
जीतने के इरादे से
दौड़ो और दौड़ते रहो
जीवन का मुकुट पाना है
Verse 3जीवन की ये दौड़
विश्वास की है
भरोसे से चलते है कुछ देखकर नहीं
अभिलाषा है हमारी
उसे खुश हम करे
सुनो साहस धड़ो
येशु के राजदूत है हम