Yeshu acha hai yeshu bala hai
Song: Yeshu acha hai yeshu bala hai
Verse 1यीशु अच्छा है, यीशु भला है
उसकी दया हमेशा की है (2)
समुद्र की लहरों की शोर की तरह
तेरी स्तुति मैं करता रहूंगा (2)
Verse 2हालेलूटयाह, हाललूय्याह (2)
आ-आदर, महिमा, स्तृति, प्रशंसा
शक्ति और ज्ञान यीशु तेरे लिये(2)
Verse 3मैं यहोवा की राह देखता रहा
उसने मेरी प्रार्थना सुनी (2)
सत्यानाश के गड्हे से और दलदल की
कीच से उसने मुझे निकाला(2);- हाललूय्याह...
Verse 4मेरे पैरों को चट्टान पे खड़ा किया
मेरे कदमों को दृढ़ किया है(2)
मुझे एक नया गीत दिया
हमारे प्रभु की स्तुति हो सदा(2);- हाललूय्याह...
Verse 5हे मेरे प्रभु, तेरे ही सिवाय
मेरे लिए कोई भलाई नहीं (2)
पृथ्वी के सारे पवित्र लोगों
वे मेरे लिय अतिश्रेष्ठ हैं (2);- हाललूय्याह...