Verse 1यीशु का नाम मेरे प्राण की रक्षा
मेमने का लहू मेरे घर की सुरक्षा
Verse 2छिपकर आनेवाली महामारी से
डरेंगे नहीं, हम डरेंगे नहीं
Verse 3रोगों का भय, और मृत्यु का डर
यीशु के नाम में हो अब दूर
Verse 4विपत्ति कोई हम पर न पड़ेगी
डेरे के निकट दुख न आएगी
Verse 5स्वर्ग की सेना हमें घेरे हुए है
स्वर्गीय पिता हमें थामे हुए है
Verse 6करते रहे यीशु नाम की स्तुति
भूल जाए रोगों के नाम सभी