Verse 1यीशु का प्यार हमें मिला है
हमारा दिल उससे भरा है
Verse 2अब गाएंगे गाएंगे गाएंगे
हालेलुया हे हालेलुया हो हालेलुया हा हालेलुया
Verse 3खुदा ने जग से प्यार करके
अपना पुत्र दिया
जिसने पापियों के कारण
अपना लहू दिया
उसके लहू में नहा के
पापियों को प्राण मिला है
Verse 4याद करे दिन-रात सदा
हम उस की स्तुति करें
हम भी अपना क्रूस उठा के
पीछे उसके चले
बैरी को मीत बना लो
प्रभु ने यही कहा है
Verse 5आओ हम सब मिलकर करले
कबूल अपनी खता
पापियों को प्यार वो करता
कभी ना होता खफा
है सबका वह उजाला
जीवन का झरना है