Yeshu Ke Naam Karte Pranam
Song: Yeshu Ke Naam Karte Pranam
Verse 1यीशु के नाम करते प्रणाम
यीशु के नाम करते प्रणाम करते है
है हमारी आशा उसी के नाम
और है हमारी दिशा वही
उसपर हमारा पूरा भरोसा
वही हमारा मसीह
Verse 2है वही जो जल्दी आनेवाला
और ले जायेगा हमें वही
बादशाही में अपने जो हमारे लियें
उसी ने तैयारी की
यीशु के नाम...
Verse 3सूरज या चाँद की ज़रूरत नहीं है
चेहरा उसी का रौशनी
अनंतकाल आराधना करेंगे
गाएंगे उसकी स्तुति
यीशु के नाम...