येशू के पीछे मैं हो लेता, मुड़ु के ना देखूँगा
मैं मुड़ु के ना देखूँगा
Verse 2
दुनियादारी शान और शौकत, सब कुछ त्याग दिया(2)
सारा जीवन तन मन धन सब, उसको दे दिया
मैं हू मंदिर येशू हैं मुझमे, चाहे जहाँ रहूं
चाहे जो भी करूँ, स्तुति सदा करूँगा
येशू के पीछे मैं हो लेता...
Verse 3
दुख संकट और कोई मुसीबत, रोक ना पाएगी(2)
येशू के जैसे, येशू के प्रेम से, जय मनाऊंगा
कल का दिन भी, हो दूर दिन भी
जिए या मरे, दूत भूत भी, कुछ नही कर पाएँगे
येशू के पीछे मैं हो लेता...
Verse 4
सारे जगत में, येशू मसीह, राजा होना है(2)
आत्मा के द्वारा सेवा के द्वारा, राज बढ़ाना है
मेरा भारत येशू को जाने,
येशू के जय का सुंदर नारा, सभी जगह गूँजे
येशू के पीछे मैं हो लेता...