यीशु लियो तेरो नाम ... (4)
जिसने लियो तेरो नाम प्रभु
पायो उसीने मुकाम ... (2)
यीशु लियो तेरो नाम...
Verse 2
सुख चैन मिलते है गम दूर होते है
मिटती है सारी परेशानियाँ
हर साँस पर नाम लिखते है तेरा
तू करता है उनपर मेहेरबानियाँ
उजड़े मुक़द्दर संवर जाते है
श्रद्धा से जो तेरे घर आते है ... (2)
बिगड़े बने सारे काम ... (2)
यीशु लियो तेरो नाम...
Verse 3
लेते है दिल से जो नाम तेरा
वो तेरी कृपा से भर जाते है
होती है पूरी तमन्नाएँ उनकी
जो हर वक्त तेरी ही गुण गाते है
धड़कन मेरी मुझसे कहने लगी
अर्पित करूँ अपनी ये ज़िंदगी
करता रहूं आपकी बंदगी ... (2)
दिल को मिले विश्राम ... (2)
यीशु लियो तेरो नाम...