Yeshu masih bharosa mera - Karuna bhalai teri
Song: Yeshu masih bharosa mera - Karuna bhalai teri
Verse 1येशु मसीह भरोसा मेरा ,
तू ही सहारा है मेरा,
मुश्किल समय में तू ही दिलासा ,
साथ रहेगा तू सदा
Verse 2करुणा भलाई तेरी
सदा रहेगी मुझ पर
तेरी विश्वास योग्यता
देखूंगा मैं उम्र भर
Verse 3मैं हाथ उठाकर गाऊंगा ,
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा।
मैं हाथ उठाकर गाऊंगा ,
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा।
Verse 4मौत से है बचाया तूने
जीवन नया है दे दिया
नाम ले कर पुकारा मुझे
महिमा से मुझको भर दिया
Verse 5करुणा भलाई तेरी
सदा रहेगी मुझ पर
तेरी विश्वास योग्यता
देखूंगा मैं उम्र भर
Verse 6मैं हाथ उठाकर गाऊंगा ,
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा ....2
Verse 7आदर और महिमा हो तेरी
तू ही हमारा खुदा
पूरी हो तेरी ही मर्ज़ी
आये तेरा राज यहाँ …2
Verse 8हम हाथ उठाकर गायेंगे
येशु तेरा नाम रहे ऊंचा