Yeshu masih tere charano me
Song: Yeshu masih tere charano me
Verse 1यीशु मसीह तेरे चरणों में आए,
तू काफी, तू काफी है;
हर पल तेरे गीत गाने से मुझको,
आनंद ही आनंद हैं। (2)
अच्छा है तू, भला है तू,
आराध्य है आराध्य है। (2)
Verse 2तेरे उपकारों को जब मैं सोचूँ,
हृदय भर जाता है;
पवित्र लहू मेरे लिए बहा,
धन्य धन्य राजा। (2)
पवित्र है तू, महान है तू,
आराध्य है, आराध्य है। (2)
Verse 3कितना भी बोझ मेरे जीवन में आए,
तुझको न छोड़ूँ कभी;
मेरा जीवन अर्पित करता हूँ,
निश्चय निश्चय है। (2)
मुक्तिदाता, यीशु राजा,
आराध्य है, आराध्य है। (2)