Yeshu Masih, Yeshu Masih Tere Bina
Song: Yeshu Masih, Yeshu Masih Tere Bina
Verse 1यीशु मसीह यीशु मसीह
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं
तेरी दया तेरी करुणा
उसके बिना मेरा जीना नहीं ... (2)
Verse 2जाऊं तो जाऊं कहाँ
तू ही है सहारा मेरा
तू ही है आशा भरोसा मेरा
तेरे बिना मेरा जीना नहीं ... (2)
Verse 3जीवन का दाता है तू
तू ही है जीवन मेरा
मेरा ये जीवन तेरे काम आए
यही तुझसे प्रार्थना मेरी ... (2)