यीशु मसीह ने पापी जग से
ऐसा प्यार दिखाया
सबके पाप मिटा देने को
अपन खुन बहाया
Verse 2
आज बुलाता है वह हम सबको
आओ तोबा कर लो
उसकी रहमत सबके लिए है
अपनी झोली भर लो
उसके दर पे जो भी आया
कब उसने ठुकराया
यीशु मसीह ने……।
Verse 3
दुआ करो जो उसके भक्त मे जो तुमको
रोज सिखाये
प्यार करो तुम दुश्मन से भी
हमको ये ही सिखाये
क्रुस पे चढ़कर कैसा उसने
प्यार का रास्ता दिखाया
यीशु मसीह ने ……।
Verse 4
बेबस और मजबूर गमो के
मारो को है बुलाता
भूले भटके राही को
प्यार की राह दिखाता
हर पापी को गले लगाकर
प्यार से अपना बनाया
यीशु मसीह ……।