Yeshu mera charwaha me uska gun gata hu
Song: Yeshu mera charwaha me uska gun gata hu
Verse 1यीशु मेरा चरवाहा, मैं उसका गुण गाता हूं,
छोटी उसकी भेड़ उसके पीछे जाता हूं।
Verse 2हरियाली चारागाह मुझे चराता है
और निर्मल सोतों से मुझे पिलाता है
वह आगे आगे चलता है, रखवाली करता जाता है,
उसकी मेहरबानी से मैं तृप्त हो जाता हूं ;-
Verse 3मौत की घाटी से मुझे ले जाता है,
जंगल के खतरों से मुझे बचाता है
वह मरहम पट्टी करता है, थरस्ती मुझे देता है,
उसकी प्यारी सेवा से मैं राहत पाता हूं ;-
Verse 4दुश्मन के सामने वह मेज़ बिछाता है,
कटोरा आनन्द से वह उमड़ जाता है
वह पाक पवित्र करता है, आत्मा का दान देता है,
उसकी इस सहायता से मै जय पाता हूं।;-