Verse 1यीशु नाम जपो यीशु नाम … (2)
Verse 2मन से यीशु का नाम जपो
उसके चरणो में खुद को धरो
पाओगे स्वर्ग धाम
यीशु नाम… (6)
यीशु नाम जपो, यीशु नाम…(2)
हालेलूया हालेलूया, हालेलूया, हालेलूया…(2)
Verse 3ना देखें अवगूण मेरे
ना देखा पाप कोई
मैं जैसा था अपनाया
दया यूँ उसने की … (2)
यीशु मसीह ने दिया है
जपने को सुंदर अपना नाम
यीशु नाम … (6)
यीशु नाम जपो, यीशु नाम … (2)
हालेलूया हालेलूया, हालेलूया, हालेलूया … (2)
Verse 4प्रभु होकर भी यीशु ने
इंसान का भेस रचाया
सभी कष्टों को सहा पर
न कोई पाप कमाया … (2)
प्यार कैसे होता है
बताया यीशु ने देकर जान
यीशु नाम … (6)
यीशु नाम जपो, यीशु नाम … (2)
हालेलूया हालेलूया, हालेलूया, हालेलूया … (2)